वार्ड 10 से अन्नू ने कांग्रेस को दिया आवेदन
हापुड़। बुधवार को रईस अन्नू ने नगर निकाय चुनाव में सभासद पद पर चुनाव लड़ने के लिए वार्ड नंबर 10 से शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल को आवेदन सौंपा हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने आवेदन पत्र लेते हुए कहा हैं कि कांग्रेस के पास सभी वार्डों से अच्छी संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे हैं। उन्हें आगामी नगर निकाय चुनाव में पूरी उम्मीद हैं कि कांग्रेस पार्टी सभी वार्डों में अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा हैं कि कांग्रेस हर परिस्थिति में लोगों की समस्याओं को पूरे दमखम के साथ उठाती हैं और उनका निराकरण भी करती हैं। इसी सोच के साथ आज हर समाज के लोग कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित हो रहे हैं और चुनाव लड़ने के लिए अपना आवेदन दे रहे हैं। इतना ही नहीं, राहुल गांधी जी की “भारत जोड़ो यात्रा” का युवाओ और महिलाओं पर खासा असर पड़ रहा हैं जिस कारण महिलाएं और युवा कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हैं। इस दौरान सेवादल जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा, विक्की शर्मा आदि लोग उपस्थित रहें.!
5 Comments