वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर की 5.15 लाख रुपये की ठगी
वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर की 5.15 लाख रुपये की ठगी
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक युवक से साइबर ठगों ने वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर 5.15 लाख रुपये की ठगी कर ली ।
गढ़ निवासी मोहल्ला निवासी शुभम रस्तोगी ने बताया कि युवक ने मई माह में सोशल मीडिया के ग्रुप में उन्हें जोड़ लिया, जिस ग्रुप में कई अन्य व्यक्ति भी शामिल थे। पीड़ित का कहना है कि ग्रुप में जोड़ने के बाद उन्हें शेयर बाजार में निवेश करने पर उसके फायदे बताए गए। ग्रुप का संचालन कर रहे युवक ने उनसे भी शेयर बाजार में पैसा लगाने पर अच्छा मुनाफा दिलाने की बात की। आरोपी के झांसे में आकर उन्होंने निवेश करना शुरू कर दिया।
पहले उसे निवेश किया, तो मुनाफे के साथ पैसा वापस मिल गया, जिससे उन्हें आरोपी पर विश्वास हो गया। इसके बाद उन्होंने कई बार में पांच लाख 15 हजार रुपये जमा करा दिए, लेकिन मुनाफा तो दूर लगाई गई रकम भी नहीं मिली। इस बारे में जब उसने ग्रुप के संचालक से वार्ता की, तो आरोपी ने
वह नंबर ही बंद कर दिया, इसके बाद उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।