वांशिग मशीन में मिली बच्चे की लाश मामले में परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अयादनगर दक्षिणी में 12 अप्रैल को वाशिंग मशीन में मिले चार साल के बच्चे शौर्य पाल की मौत सीने में चोट लगने से हुई थी। उसकी पसली की दो हड्डियों में फैक्चर मिला है। रिपोर्ट के आाार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। रविवार को बच्चे का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।
गांव अयादनगर दक्षिणी निवासी मनोज पाल के चार वर्षीय पुत्र शौर्य पाल का शव 12 अप्रैल की दोपहर वाशिंग मशीन में पड़ा मिला था। उस दौरान परिवार के लोगों ने इसे हादसा जानते हुए पुलिस से किसी प्रकार की कार्यवाही से इंकार कर दिया था। पुलिस को पोस्टमार्टम करने से भी मना कर दिया गया था।
मामले में दो दिन बाद परिजन थाने पहुंचे और मेरठ के गांव पूठ निवासी मृतक के ममेरे नाबालिग भाई पर हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। रविवार दोपहर एसडीएम की ओर से नायब तहसीलदार विजय प्रताप सिंह की मौजूदगी में पुलिस बल ने कब्र की खुदाई कर बच्चे के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर शाम बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
5 Comments