वर्क फ्रम होम में टास्क पूरा करनें का झांसा देकर साइबर ठगों ने की एक लाख रुपए की ठगी

वर्क फ्रम होम में टास्क पूरा करनें का झांसा देकर साइबर ठगों ने की एक लाख रुपए की ठगी

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी युवक को साइबर ठगों ने वर्क फ्रम होम में टास्क पूरा करनें का झांसा देकर एक लाख रुपए की ठगी कर ली।

हापुड़ के गांधी गंज निवासी वासु गर्ग ने बताया कि उनके वाट्सएप पर एक वर्क फ्रम होम से सम्बधित कार्य करने के लिए मैसेज आया कि गूगल पर होटल से संबंधित उनकी रेटिंग करनी है, जिसको करने पर कपनी पैसे देगी। वे उनके झांसे में आकर टेलीग्राम पर उनके ग्रुप में जुड़ गया और गूगल पर रेटिंग की जिसके उन्होंने मुझे शुरुआत में 1000 पेटीएम के माध्यम से भेजे।

उन्होंने बताया कि उसके बाद कई बार में साइबर ठगों ने एक लाख रुपए ठग लिए थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version