वरिष्ठ पत्रकार स्व.श्री शिवकुमार गोयल के घर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह,किया संग्रहालय का अवलोकन
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह प्रधानमंत्री के मन की बात
कार्यक्रम में पहुंचे
पिलखुवा।
क्षेत्रिय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने नगर पालिका परिसर में कार्यक्रताओं के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का एपिसोड सुना। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि बीते वर्षों में भारत ने आपदा प्रबंधन की जो ताकत विकसित की है। वो आज एक उदाहरण बन रही है। प्राकृतिक आपदाओं से मुकाबला करने का एक बड़ा तरीका है- प्रकृति का संरक्षण। कार्यक्रम से प्रेरित होकर आनंदा शंकर जयंत ने कुट्टी कहानी तैयार की है। यह बच्चों के लिए अलग-अलग भाषाओं की कहानियों का एक बेहतरीन संग्रह है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर डॉ.बीबी सिंह,पंडित देवकी नंदन शर्मा,नरेन्द्र गोयल,वीरेन्द्र कुमार,डॉ.चंद्रपाल शर्मा,राजेश गोयल,मनीष माहेश्वरी के आवास पर मुलाकात की और सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ के बारे में चर्चा की तथा सरकार द्वारा किए गए बदलाव के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में , नगर पालिका चेयरमैन विभु बंसल , ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया , जिला प्रभारी मयंक गोयल , नरेश तोमर , मंडल अध्यक्ष हरीश अग्रवाल समेत क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
4 Comments