वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया में छूट की म ांग
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप)।
सीनियर सिटीजन कल्याण मंच ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर सीनियर सिटीजन को रेलवे किराए में छूट व अन्य सुविधा देनें की मांग की।
रेलमंत्री पीयूष गोयल को भेजें पत्र में कहा गया कि भारत सरकार द्वारा पूर्व में 50 वर्ष से ऊपर भहिलाओं एवं 60 वर्ष से ऊपर पुरूषों के लिए रेल यात्रा में कमशः s0% एवं 40% किराया रियायत की सुविधा प्रदान की जा रही थी और वर्तमान में विगत कई माह से ये सुविधा वापिस ले ली गयी है जिससे वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक बोझ के रूप में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें अपनी ज़रूरी यात्रायें यथा तीर्थयात्रा आदि हो या स्थगित करनी पड़ रही है ।
उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों को पहले से दी जा रही किराया रियायत सुविधा की बहाली करनें की मांग की हैं।
इस मौकें पर पीएल ढ़ींगरा, रामकुमार गर्ग,गोविन्द कुमार गुप्ता आदि के हस्ताक्षर थे।
8 Comments