वन स्टॉप सेंटर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया,देशभर में हर साल विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है – सोनिया
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230605-WA0121-768x1024.webp?resize=768%2C1024&ssl=1)
हापुड़। जनपद हापुड़ के वन स्टॉप सेंटर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक सरोज कुमार आदेेश अनुसार पौधारोपण किया गया जिसके अंतर्गत OSC में 16गमले लगवाए गए व पर्यावरण सुरक्षित रखने व पौधों की देखरेख रखने के लिए स्टाफ को प्रेरित किया। देशभर में हर साल विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है, इस विशेष दिन को लोग जनसहभागिता के रूप में मनाते हैं, इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है,जबकि पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेने के उद्देश्य से ही हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में, केंद्र प्रबंधक श्रीमती सोनिया वह श्रीमती केस वर्कर सोनिया मल्टीपरपज लक्ष्मी पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
7 Comments