वन स्टाप सेंटर द्वारा मतदान के लिए महिलाओं को किया जागरूक, प्रत्येक महिला को मतदान अवश्य करना चाहिए – सोनिया
हापुड़।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान को लेकर वन स्टाप सेंटर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं व बालिकाओं के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के लिए जागरूक करना ,छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर व वन स्टाफ सेंटर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
वन स्टाफ सेंटर मैनेजर सोनिया द्वारा मतदान को लेकर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया।
मैनेजर सोनिया ने कहा कि लोकतंत्र के इस चुनाव में प्रत्येक महिला को बिना डरे अपनी इच्छा से जरूर मतदान करना चाहिए, क्योंकि उनके सही निर्णय से एक मजबूत लोकतांत्रिक सरकार का गठन होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके सहायता के लिए वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड लाइन नंबर 1098 संचालित किए हैं। जिन पर दर्ज कराई गई शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाता है। इसके अलावा चिकित्सा सहायता को 108 व पुलिस सहायता पाने के लिए 112 नंबर डायल करने की सलाह दी। उन्होंने उक्त नंबरों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
रविता चौहान ने कहा कि शासन महिला उत्पीड़न व हिसा रोकने के लिए हेल्प लाइन नंबर संचालित किए हैं। ताकि महिलाएं, बालिकाएं उत्पीड़न सहने के बजाय उसका मुकाबला कर सके और उन्हें न्याय मिले।
इस मौके पर वन स्टाफ सेंटर की मैनेजर सोनिया, रविता चौहान, और महिला हेड कांस्टेबल निर्मला आदि मौजूद थे।