वन विभाग ने रेलवें पार्क को दिए पौधे,विधायक ने किया पौधरोपण


हापुड़(अमित मुन्ना)।

पर्यावरण को बचाने के लिए गुड मॉर्निंग ग्रुप व कलेक्टर के क्षेत्र के सभासद श्री शशि भूषण मुंजाल जी के प्रयास से आज रेलवे पार्क में हापुड़ वन विभाग की एक टीम ने काफी मात्रा में पीपल, बड़, नीम,तुलसा जी, आम आदि के पेड़ लगाए ।
विधायक विजयपाल आढ़ती ने पर्यावरण एवं जलवायु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाले समय में पर्यावरण व जल को सुरक्षित रखने का हम सब का परम कर्तव्य है| हम सबको मिलकर पर्यावरण को और अधिक सुंदर बनाना चाहिए।
डीएफओ ने बोलते हुए कहा कि हम सब भारतवासियों की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम पर्यावरण संरक्षण और जल संचित का विशेष ध्यान रखें।
गुड मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने विधायक व वन विभाग के डीएफओ का आभार व्यक्त किया ।
पौधारोपण करने वालों में गुड मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार डावर, सभासद शशि भूषण मुंजाल, लेखराज अनेजा, रोमी सूरी, अमरीश कुमार,(बॉबी भाई) सरजीत सिंह चावला, विनोद कंसल, पवन गेरा, नीटे भाई, अनिल कक्कड़, योगाचार्य ललित कुमार, पार्क के सुपरवाइजर केसरी सिंह त्यागी आदि मौजूद थे|

Exit mobile version