,हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मकान में चोरों ने दो घरों पर धावा बोलकर अलग अलग लाखों के सोनें चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर फरार हो गए। घर में लगें सीसीटीवी कैमरें में चोर कैद हो गए। पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ देहात क्षेत्र के अशोक नगर निवासी केदारनाथ का मकान है। केदारनाथ ने अपना मकान मिंटू व एक वकील रविकुमार को ऊपर नीचें किराए पर दे रखा हैं।
त्यौहार के मद्देनजर फौजी की पत्नी सध्या माता के पास बच्चों को साथ लेकर दीपावली का त्यौहार मनाने गई थी। देर रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सेफ व अन्य में रखें लाखों के सोनें चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए।चोर सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गए।
उधर इसी मकान में किराएदार के रूप में रह रहे रविकुमार भी अपने परिवार के साथ दीपावली मनानें मोदीनगर गया हुआ था। चोरों ने उनके घर का भी ताला तोड़कर पांच लाख के लगभग सोनें चांदी का सामान व नगदी चोरी कर ले गए।