News
वकील के पिता किसान पर खेत से लौटते समय जानलेवा हमलें व लूट का आरोप,एफआईआरदर्ज
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में दंबगों पर
एक वकील के पिता पर कुछ दबंगों पर धारदार हथियार से हमला कर नगदी लूटनें का
आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। इस दौरान बब्बल के पेट, सर में काफी
चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव सबली निवासी एडवोकेट सन्नी त्यागी के पिता
बबल मंगलवार को खेत पर काम कर अपने घर लौट रहे थे।
पीड़ित बब्बल का आरोप है कि पांच लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ
मारपीटाई की। इस दौरान पेट पर चाकू से हमला किया और सिर भी फाड़ दिया। आरोप है
कि दबंगों ने जेब में रखे 1,530 रुपए भी निकल लिए। जानकारी मिलने पर पुलिस
मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
7 Comments