लोन,गन्ना भुगतान सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने दिया डीएम को ज्ञॉपन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में किसानों की लोन,गन्ना भुगतान सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने डीएम को ज्ञॉपन देकर समाधान की मांग की।
भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने कार्यकत्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों की समस्याओं के संबंध में डीएम मेधा रूपम को ज्ञॉपन देकर समाधान की मांग की।
प्रेषित ज्ञॉपन में कहा गया कि
किसान अपनी भूमि को बन्धक बनाकर के.सी लोन लेता है। एक साल मे जमा करना होता है। लोन किसान के मूल ब्याज जमा करने के बाद रीनिबल होता है,जबकि व्यापारियों का बिना ब्याज जमा करने के बाद ही रीनिवल हो जाता है। यह दोहरी नीति किस लिये है,तीन लाख तक के क्रेडिट कार्ड पर 18ज़ार रूपये का कीपिगं व डाक्यूमेंट के नाम पर काटे जा रहे,जबकि सरकार के अनुसार तीन लाख तक के के भी कोड पर कोई चार्ज नही लगेगा, हापुड पिलिखवा विकाश प्रधीकरण के अधिकारी आवासीय योजनाओं में पीडित किसानो की असैवधानिक रूप से जमीने छिनने का प्रयास कर रहे हैं। यदि उक्त मामले में किसानो का शोषण किया तो भकियू (अराजनैतिक) बर्दास्त नहीं करेगी और आंदोलन करेगा। इस मौकें पर राधेलाल त्यागी, पुनम त्यागी, अजय त्यागी व राजू चौधरी आदि मौजूद थे।
11 Comments