लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 करोड़ लागत से कराया जायेगा चार सड़कों का निर्माण
हापुड़। लोक निर्माण विभाग द्वारा दो करोड़ रुपये की लागत से सरावा उल्धन संपर्क मार्ग सहित चार सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए शासन से 50 फीसदी राशि अवमुक्त हो गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा, जिससे इन मार्गों से गुजरने वाले हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता योगेश कौशिक ने बताया कि विभाग ने सरावा उल्धन मार्ग, डीडीजी मार्ग से सालेपुर मार्ग, दत्तियाना फरीदपुर व अब्दुल्लापुर से शाहपुर मार्ग का निर्माण कराने के लिए शासन को 2.05 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे शासन द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है। सड़कों के निर्माण के लिए 1.02 करोड़ रुपये की राशि भी अवमुक्त कर दी गई है।
चारों संपर्क मार्ग की कुल लंबाई 10 किलोमीटर है। शासन से इन सड़क के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही सड़क निर्माण शुरू करा दिया जायेगा, जिससे हजारों ग्रामीणों का सफर आसान होगा।
7 Comments