लोकसभा में पेश हुआ बजट वह विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला – उपमुख्यमंत्री, भाजपाइयों ने किया स्वागत
लोकसभा में पेश हुआ बजट वह विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला – उपमुख्यमंत्री, भाजपाइयों ने किया स्वागत
हापुड़। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोकसभा में जो बजट पेश हुआ है वह विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में भारत दुनिया में विकसित राष्ट्र के रूप में शीघ्र ही स्थापित होने वाला है। भारत माता पूरी दुनिया में विकसित भारत के रूप में स्थापित होने के लिए तेजी के साथ बजट के माध्यम से आगे बढ़ रहा है।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का दिल्ली से हापुड़ की तरफ जाते हुए छिजारसी टोल प्लाजा पर भाजपाइयों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एक समारोह में शामिल होने के लिए गुलावटी एक गांव में जा रहे थे। भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अनेक भाजपाइयों ने टोल प्लाजा पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का स्वागत किया । इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि
महाकुंभ पर अखिलेश यादव के बयान पर बोले बृजेश पाठक की समाजवादी पार्टी की नेगेटविटी को जनता समझ चुकी है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि समाजवादी पार्टी को अपनी नेगेटिविटी पर विचार करना चाहिए।