लोकसभा चुनाव को लेकर एएसपी ने बैरियर्स पॉइंट का किया निरीक्षण
हापुड़ । धौलाना क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर धौलाना थाना क्षेत्र मे संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ केंद्रो एंव पुलिस बल के ठहरने वाले स्थानों समेत जनपदीय बॉर्डर पर बनने बाले बैरियर्स पॉइंट का एएसपी ने निरीक्षण कर थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार ने धौलाना थाना के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील आने वाले गांव धौलाना, देहरा, निधावली आदि मतदान केन्द्रों एवं अर्धसैनिक/ एवं जनपदीय बॉर्डर पर बनने बाले बैरियर्स पॉइंट का निरीक्षण कर जायजा लिया। उसके बाद धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट को सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीओ जितेंद्र शर्मा, अतिरिक्त निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह, बालेंद्र सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।