लोकतंत्र सैनानी व संघ नेता सोहन लाल छाबड़ा का निधन,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, दी श्रद्धांजलि
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लोकतंत्र सैनानी ,संघ व भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं एस एस वी कालेज श्री शिक्षा प्रसार समिति के सदस्य श्री सोहन लाल छाबड़ा का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके निधन पर भाजपाइयों, संघ व हिंदू संगठनों ने शोक जताते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के शिवपुरी निवासी ,भाजपा व संघ नेता ,लोकतंत्र सैनानी श्री सोहन लाल छाबड़ा का लंबी बीमारी के चलते देर रात मेरठ के मेट्रो अस्पताल में निधन हो गया है।
स्व.श्री सोहन लाल छाबड़ा, जनसंघ बी जे पी में संघर्ष शील,जुझारू नेता रहे हैं, आपातकाल के दौरान सत्याग्रह कर,जेल में रहे। उनके अंतिम संस्कार चौराखी पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
उनके पुत्र राजू छाबड़ा, तपन छाबड़ा व पारिवारिक सदस्य हरीश मित्तल ने बताया कि वह काफी समय से बीमार चल रहे थे।उनके निधन पर संघ,भाजपा व अन्य लोगों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
6 Comments