fbpx
News

लॉयन्स क्लब क्रिस्टल ने किया शिक्षिकाओं को सम्मानित, दी शुभकामनाएं

शिक्षक दिवस के उपलक्ष में लॉयन्स क्लब क्रिस्टल ने. हापुड़ शहर के शिक्षको को स्मृति चिन्ह ओर पटका देकर सम्मानित किया। शिक्षिकाओं में शिवा प्राथमिक पाठशाला कलेक्टर गंज की प्रधानाचार्या डॉ सुमन अग्रवाल ,विवेक विहार किड्जी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति सिंघल ,शिवपुरी अमेरिकन किड्ज स्कूल की प्रधानाचार्या शालनी अग्रवाल, DPS प्ले स्कूल जवाहर गंज की प्रधानाचार्या पूजा अग्रवाल, DPS स्कूल ग़ाज़ियाबाद की अध्यापिका गीता गोयल , देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल पिलखुवा की अध्यापिका अलका चिटकारा को लॉयन्स क्लब क्रिस्टल द्वारा समान्नित किया गया

कार्यक्रम में सेकेट्री योगेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन का आधार ओर मार्गदर्शक होते है, जो बच्चो के जीवन को सही दिशा देने का कार्य करते है।जिससे बच्चे अपने जीवन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करते है।

क्रिस्टल क्लब की तरफ से भावना जैन,अल्पिका कंसल, सेकेट्री योगेन्द्र अग्रवाल,ट्रेजरार पंकज कंसल, राहुल गुप्ता,राहुल जैन, पुलकित जैन आदि लॉयन साथी उपस्थित रहे।

Show More

3 Comments

  1. Pingback: Pineles and Bolno
  2. Pingback: beste borsten
  3. Pingback: คอริ่ง

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page