fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
HapurNewsPilkhuwa

लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां: शादी में जमकर चले लाठी डंडे, हुआ पथराव, 11गिरफ्तार

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)। शादी में मामूली विवाद पर दो पक्षों में जमकर पथराव ,लाठी डंडे चलें,जिस कारण लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ी। इस दौरान गाड़ियों के शीशे व अन्य चीजें भी टूटी। पुलिस ने मौकें पर पहुंच 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव कमालपुर में रोशन व रियाज की रविवार को शादी थी,जिसमें विवाद होनें पर एक-दूसरे से आपस में लाठी डण्डों व ईंटो से पथराव किया गया। जिससे कारों के शीशों व अन्य चीजें टूट गई । घटना में गाॅव में अफरा तफरी मच गई औऋ लाकडाऊन व कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई ।

ये भी पढ़ें :- सीमेंट,सैलून,शराब का ठेका ,साड़ी की दुकानें खुलनें पर 7 दुकानदारों पर मुकदमें दर्ज

थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना ने बताया कि मामलें में दोंनों पक्षों के नाजिम पुत्र उम्मेद अली , फेजल पुत्र आरिफ , हाजी आरिफ पुत्र अब्बास, मुशाहिद पुत्र शाहिद, सााजिद पुत्र शमशाद ,भूरे पुत्र इरशाद ,सलीम पुत्र नईमुद्दीन , तसलीम पुत्र खिलाफत , आशू पुत्र मजहर ,मंशाद पुत्र इंशाद निवासी ग्राम कमालपुर को गिरफ्तार कर लिया ,जबकि कुछ लोग फरार हो गए । जिनकी तलाश की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें :- जनपद में कोविड सेन्टरों में कहाँ कितने बेड खाली हैं, जानिए ताजा स्थिति

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page