लेबर एक्ट के अनुरूप मिलें सफाईकर्मियों का वेतन,कमीश्नर को सदस्य मनोज ने दिया पत्र
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
उ.प्र.राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि ने कहा कि
नगर निगमों, पालिकाओं व अन्य में तैनात सफाईकर्मियों (सरकारी व संविदा) को मिलने वाला मानदेय लेबर एक्ट के अनुरूप दिया जाना चाहिए।
कोरोना महामारी में सफाईकर्मियों का योगदान अतुलनीय हैं।
मनोज बाल्मीकि मुरादाबाद में कमीश्नर से उनके कार्यालय में सफाईकर्मियों की समस्याओं व वेतन के संबंध में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे फैली जानलेवा बीमारी कोविड- 19 में सफाईकर्मियों ने कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया है, जिसका व्याख्यान शब्दों में करना अवर्णनीय है जितना योगदान वर्तमान समय में डॉक्टर्स एवं प्रशासन का रहा उतना ही योगदान सफाईकर्मियों का रहा है।
. उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी गली-मौहल्लो कीसफाई , सैनिटाईजेशन से अस्पताल हो या शमशान उन्होंने अपना योगदान निस्वार्थ होकर दिया ।
उन्होंने कमीश्नर से कहा कि
समस्त सफाईकर्मी (सरकारी / संविदा) चाहे वे किसी भी सरकारी विभाग में हो ,उसे सरकार द्वारा जारी लेबर एक्ट के अनुरूप ही मानदेय मिलना चाहिये। इस मामलें में जांच कर सफाईकर्मियों का वेतन लेबर एक्ट के तहत दिलवाएं।
7 Comments