News
लालू हत्याकांड में दो आऱोपी गिरफ्तार,शराब के रुपए ना देनें पर की थी हत्या
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई मजदूर की हत्या में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शराब के पैसे नहीं देने पर की आरोपियों ने लालू की हत्या की थी।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के अहमदपुर नया में दो दिन पूर्व एक मजदूर का खून से लथपथ शव पुलिस ने बरामद किया था।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने हत्या के
दो आरोपी कौशल उर्फ गोरखा व सतेन्द्र निवासी नया गांव को गिरफ्तार किया गया है। हत्या में प्रयुक्त डंडा व खून से सने कपड़े बरामद किये गये हैं।
5 Comments