लायन्स क्लब हापुड़ ग्रेटर ने किया डॉक्टर्स व सीए को सम्मानितलायन्स क्लब हापुड़ ग्रेटर ने किया डॉक्टर्स व सीए को सम्मानित
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायन्स क्लब हापुड़ ग्रेटर ने डाक्टर व सीए डे पर आज नगर के डॉक्टर्स व सीए को सम्मानित सम्मानित किया।
क्लब के अध्यक्ष ला अनुज गोयल ने बताया कि लायनवाद में साल का पहला दिन, और सौभाग्यवंश पहले दिन डॉक्टर्स डे एवं C. A डे पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321C1 के मंडलाध्यक्ष लायन गौरव गर्ग के द्वारा आह्वान पर #COVID19 के चलते इस विषम परिस्थिति में समाज की सेवा में तत्पर कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य कर रहे हमारे डॉक्टर्स को सम्मानित करने का सौभाग्य हमारे अपने लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर को प्राप्त हुआ ।
उन्होंने बताया कि इस मौकें पर चिकित्सक डॉ मीनू मित्तल , डॉ अमित वर्मा (फिजियोथेरेपिस्ट),डॉ विनीत त्यागी , डॉ सुभाष शर्मा ,सीए नितेश महेश को डॉक्टर्स_डे के उपलक्ष्य में डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना भी की।
इस मौकें पर अध्यक्ष ला अनुज गोयल, सचिव ला. अनुज मित्तल ,ला.सतीश बंसल ला.विजय वर्मा,वीरेंदर कंसल एवं विवेक अग्रवाल भी सम्मलित रहे ।
8 Comments