लायन्स क्लब ने आयोजित किया रक्तदान शिविर,हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है – अतुल चौकड़ायत ,डॉ.विपिन्न गुप्ता
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रविवार को लांयस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर लायन्स भवन में रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित किया, जिसमें लायन्स सदस्यों के अलावा लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष अतुल चौकड़ायत व डॉ. विपिन्न गुप्ता ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम में परेशान होते हैं। आज हम सभी जागरूक हैं। हमें केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचना है।
उन्होंने कहा कि हमें रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए और लोगों को जीवन दान देना चाहिए। रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने में आत्मिक खुशी मिलती है।
इस मौकें पर राजीव सिंघल, विजय कृषक , अखिलेश गर्ग , विजय गोयल, अशोक गुप्ता, नरेश शर्मा , अनुज जैन
अशोक चौकरायत , चक्रवर्ती गर्ग,
अतुल गुप्ता,भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ.पायल गुप्ता आदि मौजूद थे।
5 Comments