लायन्स क्लब के लायन नवनीत अग्रवाल डि.केबिनेट सेकेट्री व लायन सुशील कुमार मित्तल डिविजनल हैड एरिया प्रबल बनें,लोगों ने दी बंधाईया
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायन्स क्लव हमेशा से ही सेवा कार्यों में अग्रणी रहता है। रामनगर मे आयोजित लायंस क्लब की डि० कान्फ्रेन्स में MJF लायन पंकज बिजलवान डि० गर्वनर इलेक्ट (वर्ष 2023-24 ) ने PMJF लायन नवनीत अग्रवाल को डि केबिनेट सेकेट्री (केबिनेट) का पद से सुशोभित किया है।
लायन अग्रवाल वर्तमान में चण्डी मन्दिर के प्रधान पद पर भी सुशोभित हैं मन्दिर की सेवा के साथ लायन्स क्लब में भी सेवा कार्यों में लगे रहते हैं ।
लायन सुशील कुमार मित्तल को डिविजनल हैड एरिया प्रबल के पद पर सुशोभित किया है।
क्लब को ये पद देकर गौरवान्वित किया है, यह उपलब्धि हमारे क्लब व हापुड़ के लिए सम्मान की बात है।
हम उन्हें क्लब के सभी सदस्यों की ओर से लायन्स क्लब पदाधिकारियों को पूर्ण विश्वास दिलाते हैं। कि आपके द्वारा दिये गये पूरे वर्ष के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर आपके कार्य को पूर्ण करने मे सहयोग करेंगे।
8 Comments