लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर का अधिष्ठापन समारोह आयोजित , अनुज गोयल अध्यक्ष,अनुज मित्तल सचिव व सतीश बंसल ने ली कोषाध्यक्ष की शपथ
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर का अधिष्ठापन समारोह मंगल भवन में बड़े ही धूम धाम से आयोजित किया गया,जिसमें मसूरी से पधारे गवर्नर लियो लायन डॉक्टर गौरव गर्ग ने नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन अनुज गोयल को सेवा व समर्पण की शपथ दिलाई।
सचिव लायन अनुज मित्तल एवं कोषाध्यक्ष लायन सतीश बंसल को नियुक्त किया गया।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने सभी लायेनेड को लायन बनाने एवं बच्चों के लिये लियो क्लब खोलने का आहवान किया,साथ ही कॅरोना की वैक्सीन लगाने पर भी जोर दिया। ग़ाज़ियाबाद से पधारे लायन विनय मित्तल ने पूरे कार्यक्रम की भूरी -भूरी प्रशंसा करते हुऐ नई कमेटी को विधिवत शपथ ग्रहण कराया और अपना आशिर्वाद दिया।
लायन संजीव अग्रवाल,लायन भजन प्रीत सिंह,लायन संजीव गर्ग,लायन प्रदीप जैन,लायन मयंक गर्ग,लायन संजय अग्रवाल एवं लायन बृजमोहन अग्रवाल जी ने भी नई कमेटी को अपना अपना आशिर्वाद प्रदान किया।
बेहतर एवं सफल मंच संचालन के लिये लायन विजय वर्मा की सभी ने प्रंशसा की।
इस कार्यकम के चैयरमैन लायन अजय अग्रवाल एवं होस्ट लायन अतिन माहेश्वरी रहे।
समारोह में क्लब के सभी साथियों का सहयोग व समर्थन रहा। सभी सदस्यों को अतिथियों द्वारा माला व मीमेंटोस देकर सम्मानित किया गया।
6 Comments