fbpx
News

लायंस क्लब हापुड ने सेवा करनें वालें सीएमओ सहित चिकित्सकों को किया सम्मानित,चिकित्सकों को भगवान का दर्जा दिया गया है – सचिन एस एम,सुरेश गुप्ता

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

लायंस क्लब हापुड के अध्यक्ष सचिन एस एम व सचिव सुरेश गुप्ता ठेकेदार ने कहा कि हमारे समाज में चिकित्सकों को भगवान का दर्जा दिया गया है। चिकित्सक किसी भी हालत में मरीजों की जान बचाकर उन्हें स्वस्थ करते हैं और मरीजों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं।

क्लब पदाधिकारियों ने डॉक्टर्स डे माह में नगर के विभिन्न चिकित्सकों के सम्मान समारोह में सम्बोधित कर रहे थे।

इस मौके पर पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील त्यागी , चिकित्सा अधिक्षक डॉ. दिनेश खत्री को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित करते हुए लायंस क्लब द्वारा चिकित्सा सम्बन्धी चलाई जा रही प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी और भविष्य में लायंस क्लब के चिकित्सा से सम्बन्धित कार्यक्रमों के बारे में उनसे विचार विमर्श किया।

इस मौकें पर पदाधिकारियों ने लायंस क्लब के सदस्य व सीनियर लायन डॉ. दुष्यन्त बंसल व डॉ. रेनू बंसल , डॉ नवीन मित्तल व व उनके डॉक्टर पुत्र-पुत्रवधु का सम्मान किया।

लायंस क्लब हापुड के अध्यक्ष सचिन एस एम व सचिव सुरेश गुप्ता ठेकेदार ने बताया कि डॉ. वी.के. वशिष्ठ , डॉ. आर.के.वशिष्ठ , डॉ. डी.के.कंसल आदि का सम्मान किया गया ।इस मौके पर लायंस क्लब अध्यक्ष सचिन सिंघल (एस.एम.) बताया कि सम्पूर्ण वर्ष चिकित्सा से सम्बन्धित कैंप और अन्य गतिविधियॉ निरन्तर चलती रहेंगी।

लायंस क्लब सचिव सुरेश गुप्ता ने बताया कि इस माह भी एक आई कैंप सरस्वती शिशु मन्दिर मोदीनगर रोड पर लगाया जाएगा ,जिसमें बच्चों की ऑखों से सम्बन्धित समस्याओं की जॉच की जाएगी।

इस मौकें पर कोषाध्यक्ष प्रणव आर्य , लायंन संजीव गोयल , लायन डॉ दुष्यन्त बंसल , लायन सुभाष अग्रवाल , लायन अशोक चौकडायत , लायन अतुल चौकडायत ,लायन राजीव सिंघल , लायन सौरभ अग्रवाल , लायन विपिन गुप्ता , लायन अखिलेश गर्ग , लायन ध्रुव कुमार , लायन आदित्य गोयल , लायन अनुज जैन आदि मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page