लायंस क्लब हापुड़ स्टार ने किया ध्वजारोहण, तिरंगे को दी सलामी

हापुड़।*लायंस क्लब हापुड़ स्टार के सदस्यों के द्वारा अपने राष्ट्र का 77 वा स्वतंत्रता दिवस अपने क्लब के मेंबर लॉयन सचिन गुप्ता जी के प्रतिष्ठान राहुल टिंबर के प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया आजादी के इस महोत्सव में क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया।


इस अवसर पर क्लब के प्रधान राजीव गर्ग ने कहा कि हमें अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा आपस में प्रेम विश्वास तथा नम्रता का व्यवहार करना चाहिए।


कार्यक्रम में भाग लेने वाले सदस्य प्रधान लॉयन राजीव गर्ग सचिव लॉयन नितिन गर्ग कोषाध्यक्ष लॉयन विशाल मल्होत्रा लॉयन राजीव गर्ग लॉयन दीपक मित्तल लॉयन सचिन गुप्ता लॉयन सुमित अग्रवाल लॉयन तुषार गोयल लायन गौरव सिंघल लॉयन जुगनू गोयल लॉयन शुभम गोयल आदि सदस्य बच्चे भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version