लायंस क्लब हापुड़ स्टार ने मनाया हरियाली तीज उत्सव, मनीषा तीजक्यून व वंदना बनी सौलह श्रृंगार विजेता
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ स्टार द्वारा हरियाली तीज उत्सव का आयोजन रॉयल पैलेस रेलवे रोड पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की चेयरपर्सन लायन कीर्ति अग्रवाल व लायन राधिका गुप्ता ने इस कार्यक्रम को सुंदर तरीके से आयोजित कराया इस आयोजन में तीजक्यून व सौलह श्रृंगार विजेता लायन मनीषा गोयल ओर लायन वन्दना गोयल रही।
पंचयूलिटली विजेता लायन सोनिया गर्ग, वेलून गेम में लायन कविता गोयल एवं लायन श्रुति गोयल, मैकअप गेम में लायन राधिका गुप्ता ,रेमप वाक् गेम में लायन अंकिता शर्मा एवं प्रीति गुप्ता ,टैटू गेम में लायन कविता गोयल एवं लायन सोनिया गर्ग विजेता रही।
बच्चो के गेम में परी गर्ग व संस्कृति गुप्ता विजेता रहे । सभी लायन लेडीज़ को गिफ़्ट दे कर सम्मानित किया गया।
हरियाली तीज उत्सव में लायन नीलू मलहोत्रा, लायन अंजू गर्ग, लायन निशा मित्तल, लायन सपना गर्ग, लायन नेहा शर्मा, लायन नेहा गर्ग, लायन रूबी सिंघल, आदि उपस्थित रही।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रधान लॉयन नितिन गर्ग सचिव लॉयन दीपक मित्तल कोषाध्यक्ष लॉयन पवन सिंघल संरक्षक विशाल मल्होत्रा लियो चेयर पर्सन लॉयन तुषार गोयल विशेष सहयोग रहा
10 Comments