लायंस क्लब हापुड़ सुप्रीम का आयोजित हुआ अधिष्ठापन समारोह
हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ सुप्रीम का अधिष्ठापन समारोह आज यहां रेलवे रोड स्थित टूनाइट रेस्टोरेंट में धूमधाम से मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर एंडोर्सी विनय मित्तल ,अधिष्ठापन अधिकारी विनय सिसौ दिया,इंडक्शन अधिकारी आदित्य गुप्ता एवं पूर्व जोन चेयरमैन विशाल मल्होत्रा ने दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया।
अधिष्ठापन अधिकारी विनय सिसौदिया ने विनीत गुप्ता को अध्यक्ष नीरज अग्रवाल को सचिव एवं अतुल शर्मा को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाकर आशा व्यक्त करते हुए कहा कि लायंस क्लब हापुड़ सुप्रीम निश्चित रूप से विनीत गुप्ता के नेतृत्व में आयाम स्थापित करेगा।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनोज गोयल,सचिव संजीव गुप्ता कोषाध्यक्ष शैलेश सिंघल ने अपना पदभार नई कार्यकारिणी को सौंपा।
मुख्य अतिथि विनय मित्तल ने कहा समाज हमेशा उनको याद करता है जिन्होंने समाज के लिए कुछ किया। सिर्फ और सिर्फ अपने लिए जीवन जीना ये जीवन की समुचित परिभाषा नहीं है।समाज त्याग मांगता है।
विशिष्ट अतिथि आदित्य ने सरदीप चौधरी,विकास ,अभिषेक का इंडक्शन करके लायंस क्लब में आने का स्वागत किया।उन्होंने कहा कर्मठता सफलता की कुंजी है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीत गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष उन्हें स्वास्थ्य,शिक्षा एवं पर्यावरण पर ध्यान देना है। कई कार्य उनके जेहन में हैं जिसको उन्हें क्रियान्वयन रूप देना है।विशिष्ट अतिथि पूर्व जोन चेयरमैन
विशाल मल्होत्रा ने कहा लायंस क्लब सुप्रीम समाज सेवा के कार्यों को करते हुए अग्रणीय भूमिका का निर्वाह कर रहा है।सेवा ही जीवन सेवा ही उद्देश्य के मंत्र को अपनाकर सेवा कार्यों में अग्रणीय भूमिका का निर्वाह कर रहा है।
डा अनिल बाजपेई ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि की मनोज गोयल ने अपने कार्यों से क्लब को जितने ऊंचाइयां दीं हैं उसी मनोयोग को बरकरार रखते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीत गुप्ता अपने कार्यों से क्लब को नए आयाम देंगे।
संयोजक डा आनंद प्रकाश ने कहा कि सुप्रीम क्लब सेवा कार्यों में पूर्ण रूप से रत है।
अधिष्ठापन चेयरमैन राम किशन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डी डी हरित,ललित गोयल,अशोक मित्तल,ललित जिंदल,अतुल अग्रवाल,अमित गोयल,मोहित अग्रवाल सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।