हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ सनराइज की महिलाओं द्वारा तीज उत्सव का आयोजन सिटी हार्ट रेस्टोरेंट में किया गया ।जिसमें तीज क्वीन दीपिका गर्ग एवम मेहंदी क्वीन आशिमा शर्मा को चुना गया ।
कार्यक्रम में सावन के लोक गीतों पर अनेक सांस्कृतिक नृत्य करके आनंद लिया ।हरियाली तीज के अवसर पर तुलसी के पोधो का वितरण किया गया ।अपनी प्रकृति के संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया ।
इस मौकें पर सपना मित्तल, दीपिका गर्ग, आशिमा शर्मा, सौम्या जैन, पारुल गोयल, रितु गुप्ता, श्वेता आहूजा, रचना गर्ग, सपना कौशिक, श्रेया कौशिक, भावना गोयल, अंशु अग्रवाल, चांदनी सिंघल, प्रियंका शर्मा, शिवानी आदि का सहयोग रहा।
7 Comments