लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर के तत्वावधान में आयोजित हुआ
निःशुल्क ब्लड शुगर जाँच कैम्प
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर के तत्वावधान में रेलवे पार्क में रविवार को निःशुल्क ब्लड शुगर जाँच कैम्प आयोजित हुआ ।
क्लब के जोन चेयरपर्सन लायन अनुज गोयल ने कहा कि ज्ञ
प्रत्येक भारतीय नागरिक का जन्मसिद्ध अधिकार है कि वो देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझे ओर आवश्यकतानुसार एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाये।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जीवन के लिए अनमोल है। प्रत्येक मनुष्य को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और समय समय पर चेक अप करवाते रहना चाहिए।
उन्होंने बताया कि मंडलाध्यक्ष लायन रजनीश गोयल के आह्वान परएक दिन एक सेवा कार्य
के अन्तगर्त एक निःशुल्क ब्लड शुगर जाँच कैम्प रेलवे पार्क में लगाया गया,जिसमे 107 लोगों की शुगर जाँच की गयी।
9 Comments