लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने शिक्षकों को किया सम्मानित
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। ।
सम्मानित शिक्षकों में,डा. आराधना बाजपेई,मंजू त्यागी,डा. सुमन अग्रवाल,पारुल शर्मा रहीं।
क्लब अध्यक्ष सिमरन गोयल ने कहा शिक्षक न केवल शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि हमारा मार्गदर्शन भी करते हैं।शिक्षक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। डा. आराधना बाजपेई ने कहा कि बड़े बड़े पदों पर काम करने वाले, डॉक्टर, इंजिनियर,आदि सभी शिक्षकों की ही देन हैं।शिक्षकों की सेवाएं अनमोल हैं।आज शिक्षकों की जिम्मेदारी दोहरी हो गई है क्योंकि उन्हें शिक्षा के साथ साथ एक संस्कार युक्त समाज का निर्माण करना है।
डा. सुमन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर हमें ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करता है। शिक्षक पूरे समाज का मार्गदर्शक होता है। पारुल शर्मा ने शिक्षकों को गुरु वशिष्ठ एवं गुरु विश्वामित्र का अनुगामी बताते हुए कहा कि शिक्षक को कबीर ने ईश्वर से भी बड़ा दर्जा दिया है।
मंजू त्यागी ने कहा कि अध्यापक हमेशा अपने विद्यार्थी को आसमान की बुलंदियों पर देखना चाहता है।
इस अवसर पर पारुल जिंदल
अनीता गुप्ता,डा सीमा सिंह,गरिमा त्यागी,बबीता सिंह,शिखा गर्ग,मधु गर्ग,मंजू बंसल,मिली सिंघल,पूजा सिंघल,रेखा सिंह,शालू ग्रोवर,शिप्रा त्यागी,सुनीता शर्मा,आरती,पारुल,पूजा,महिमा संतोष का सहयोग रहा
3 Comments