लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में आयोजित हुआ महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह

हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां आज महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया ।
इस अवसर पर समाज के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सिमरन गोयल एवं पारुल जिंदल को सम्मानित किया गया ।
संस्था की अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि आज की नारियां ऑटो से लेकर वायुयान चला रहीं हैं।सागर की गहराई को नापने के अतिरिक्त हिमालय की ऊंची चोटियों पर जाकर तिरंग फहराया है।आस मान की ऊंचाइयों स्पर्श किया है।
सचिव शालू ग्रोवर ने कहा गार्गी, मैत्रेयी ,सीता, सावित्री से लेकर पन्नाधाय ने अपने त्याग से महिलाओं को गौरवान्वित किया है।
कोषाध्यक्ष आरती सिंघल ने कहा रानी लक्ष्मीबाई,सरोजिनी नायडू,इंदिरा गांधी,रेखा गुप्ता हमारी आदर्श हैं प्रेरणा हैं।
सिमरन गोयल ने कहा सम्मानित होना एक अलग अनुभूति प्रदान करता है। और ज्यादा बेस्ट करने के लिए प्रेरित करता है।
पारुल जिंदल ने कहा लायंस क्लब की पदाधिकारी डा आराधना बाजपेई एवं उनकी पूरी टीम की विशेष रूप से वे शुक्रगुजार हैं जिन्होंने संस्था के माध्यम से उनको सम्मानित किया।
इस अवसर पर राधा कृष्ण बने नीरज एवं प्रवेश ने फागुन आयो रे ,एवं आज ब्रज में होली रे रसिया जैसे भजनों पर सभी सदस्यों को झूमने एवं नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। फिर तो ऐसा समा बंधे कि लगा जैसे सभी लोग मथुरा वृंदावन एवं ब्रज,बरसाना पहुंच गए हों।
इस अवसर पर
आराधना बाजपेई, शालू ग्रोवर, सिमरन गोयल, पारुल जिंदल, आरती सिंघल,शिल्पा त्यागी,डॉ सुनीता शर्मा, डॉ प्रेमलता तिवारी,मिली सिंहल, एड ज्योति ,रेखासिंह,दीपिका
जैन, मनीषा शर्मा ,ज्योति साहनी,श्रुति शर्मा, गरिमा त्यागी,डॉ सीमा सिंह,ममता अरोड़ा,सोना सिंह,सुनीता शर्मा ,श्वेता त्यागी आदि उपस्थित रहे