News
लायंस क्लब हापुङ ग्रेटर ने वितरित किए कढ़ी चावल
हापुड़।
लायंस क्लब हापुङ ग्रेटर के द्वारा आज देवी मंदिर के पास, रेलवे रोड पर कढ़ी चावल के वितरण का आयोजन किया गया।
क्लब के सचिव लायन नितिन गुप्ता ने कहा समय समय पर सेवा के कार्यक्रम क्लब द्वारा आगे भी आयोजित किये जाते रहेंगे।
क्लब के अध्यक्ष लायन सुभाष चंद शर्मा द्वारा उपस्तिथ सभी लायन साथियों का दिल से आभार किया। लायन अनुज गोयल
जोन चेयरपर्सन
8 Comments