fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

लायंस क्लब समाजसेवा में विश्व में अग्रणी संस्था-संजय कृपाल,ली अध्यक्ष पद की शपथ,विधायक व पालिकाध्यक्ष का हुआ सम्मान


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लांयस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कृपाल ने कहा कि लांयस क्लब समाजसेवा में विश्व में अग्रणी संस्था हैं। संस्था के माध्यम से समाजसेवा के कार्य किए जातें हैं ।
उघमी संजय कृपाल मनोहर रिजेंसी में लायंस क्लब हापुड़ का इंस्टॉलेशन कार्यक्रम में अध्यक्ष पद संभालने के उपरांत सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि DG लॉयन गौरव गर्ग, GLT कोऑर्डिनेटर मल्टीपल 321-PMCC लॉयन विनय मित्तल, VDG फर्स्ट लॉयन रजनीश गोयल, VDG सेकंड लॉयन पंकज बिजलवान उपस्थित रहे।
इंस्टालेशन चेयरमैन लायन अतुल गुप्ता ने सभी गर्वनर का पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सिंगिंग कॉम्प्टीशन का आयोजन किया गया जिसमें उत्तरा गर्ग और लिवनी गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और लवी अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में लॉयन संजय कृपाल गर्ग को अध्य्क्ष पद व उनके समस्त बोर्ड को शपथ दिलवाई गयी।
लायन संजय कृपाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक सेवा कार्य करना है और हेल्थ कैम्प लगाना है और इसके साथ क्लब के सदस्यों के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
पूर्व अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल जी ने समस्त बोर्ड का पूर्ण वर्ष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
पूर्व सचिव अखिलेश ने बताया कि द्वारा कोरोना के समय में क्लब द्वारा अपने प्रोजेक्टस द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा प्रदान की गई जिसके लिए डॉक्टर दुष्यंत बंसल और डॉक्टर देवेंद्र वशिष्ठ का विशेष आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए MOC MJF लायन प्रदीप गुप्ता ने लायंस क्लब के सभी स्थाई प्रोजेक्टस के बारे में विस्तार से बताया।
सचिव अशोक चोकड़ायत ने कहा कि हमें कोरोना के साथ जीते हुए क्लब के उद्देश्यों को पूरा करना है।
कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंघल ने बताया कि आने वाली 2 अक्टुबर को क्लब द्वारा एक ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा और क्लब का प्रयास रहेगा कि हर महीने हेल्थ कैंप आयोजित किया जाये। VDG सेकंड पंकज बिजलवान द्वारा नए सदस्य ध्रुव गुप्ता को क्लब इंडक्शन कराया गया। VDG फर्स्ट रजनीश गोयल द्वारा पूरे बोर्ड को शपथ दिलाने का कार्य किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित 321 पीएमसीसी विनय मित्तल द्वारा लायंस क्लब हापुड़ की कार्यशैली को सराहा गया। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब हापुड़ डिस्ट्रिक्ट 321-C1 के टॉप 5 क्लब में आता है। क्लब अपने 50 वर्ष पूर्ण कर चुका है। इस क्लब की कार्यशैली वास्तव में प्रशंसनीय है। अंत में DG लायन गौरव गर्ग द्वारा संपूर्ण वर्ष की प्लानिंग के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि लियो क्लब बनाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा लियो को क्लब में जोड़ा जाना चाहिये। जो प्रोजेक्ट इंटरनेशनल से मिले हैं ।उन्हें अधिकाधिक क्रियान्वित करना चाहिए।

उन्होंने लॉयन संजय गर्ग से कहा कि आप के कार्यकाल में जरूर कोई ऐसा कार्य होगा जो कि क्लब के लिए ऐतिहासिक होगा जिसके लिए डिस्ट्रिक्ट से पूर्ण सहयोग उन्हें प्राप्त कराया जाएगा।
लॉयन विजय गोयल द्वारा भी क्लब के इतिहास के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर हापुड़ नगर विधायक विजयपाल आढ़ती और नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत का सम्मान किया गया।
इस मौकें पर लॉयन प्रमोद गर्ग, लॉयन राकेश गर्ग, लॉयन संजीव गोयल, लायन दुष्यंत बंसल, लॉयन सचिन एसएम, लॉयन प्रशांत मित्तल,लायन अतुल चौकड़ायत ,लायन चक्रवती गर्ग,अमित गर्ग,अनिल अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, रजत गर्ग,अतुल गोयल,संजीव गोयल,लायन राकेश वर्मा,आनंद आर्य ,अदित गोयल,अनुज गोयल ,प्रशांत मांगलिक, लायन नीलकमल कोहली, लॉयन अनुज जैन, आदित्य गोयल ,लायन रविंदर गर्ग, लायन जितेंद्र माहेश्वरी, लॉयन राजेंद्र अग्रवाल, लॉयन नरेश शर्मा, दिनेश कुमार PJ, अशोक कुमार बबली, कपिल एसएम, विनोद गुप्ता, राजीव गोयल और शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page