लायंस क्लब परिवार ने धूमधाम से मनाया होली उत्सव,केशव पुरी व सुगंधा ठाकुर ने लोगों को जमकर हंसाया
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना )।
लायंस क्लब द्वारा दिल्ली रोड स्थित दी ग्रांड आर्चिड बैंकट हाल में पारिवारिक होली महोत्सव कार्यक्रम किया गया। दिल्ली से आए कलाकार केशव पुरी व सुगंधा ठाकुर ने लोगों को जमकर हंसाया। कार्यक्रम में हाेली के गीत गाए गए। जिस पर लोग जमकर थिरके।
अध्यक्ष सचिन एसएम ने बताया कि जल्द ही एक छोटी मिनी अंतिम यात्रा बस का लोकार्पण भी होने जा रहा है। जिसमें आठ लोगों के बैठने की जगह होगी। सचिव सुरेश गुप्ता ने बताया कि क्लब लगातार समाजहित से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा है। लोगों तक कई प्रकार की सुविधाएं क्लब द्वारा पहुंचाई गई हैं। प्रणव आर्य ने बताया कि आंखों की जांच के लिए 30 तारीख को स्कूलों में शिविर लगाया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं और खेल भी हुए।
इस दौरान नरेश वर्मा, आनंद आर्य, विजय गोयल, प्रमोद गर्ग, अशोक गुप्ता, पदम गर्ग, अशोक गर्ग, सुभाष अग्रवाल, संजीव गोयल, डाक्टर दुष्यंत बंसल, अतुल गोयल, चक्रवर्ती गर्ग, अतुल चौकड़ायत, अतुल गुप्ता, अजय मित्तल, सौरभ अग्रवाल, ध्रुव गर्ग, धीरज गर्ग, प्रशांत मित्तल, आदित्य गोयल, संजीव अग्रवाल, प्रशांत सिंहल, गौरव सर्राफ, रमन गर्ग, विपिन गुप्ता, रजत, अमित सीए आदि मौजूद रहे।