fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

लायंस क्लब आठ प्रोजेक्ट के माध्यम से कर रहा है शहर की सेवा, नौवां स्थायी प्रोजेक्ट की क्लब ने की घोषणा – सुरेश गुप्ता,सचिन एस.एम.

हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ अभी हापुड़ में आठ स्थायी प्रोजेक्ट चला रहा है जिसमें अंतिम यात्रा वाहन, एम्बुलेंस, डेंटल क्लिनिक, होम्योपैथिक डिस्पेंसरी, ऑक्सीजन बैंक, बॉडी डीप फ्रीजर, लायंस भवन और लायंस प्याऊ आदि काफी लंबे समय से हापुड़ की जनता की सेवा कर रहे हैं।

क्लब के अध्यक्ष सचिन सिंघल एस एम व सचिव सुरेश चंद्र गुप्ता ठेकेदार ने बताया कि चतुर्थ बोर्ड मीटिंग में क्लब द्वारा यह तय किया गया कि छोटे बच्चे जिनकी आँखों में दिक्कतें होती है कमजोरी होती है और वह बता नहीं पाते हैं उनकी जांच के लिए वेल्च एलिन स्पॉट टीएम विज़न स्क्रीनर मशीन दिल्ली, गाजियाबाद से मंगाई जाती है । हर महीने नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाकर हापुड़ और उनके आसपास के गांवों ,शहरों और सरकारी स्कूलों व निम्न वर्गीय इलाके जहाँ बच्चों को यह सुविधा नहीं मिल पाती है उन जगहों पर ये शिविर जरूर लगाया जाये और अधिक से अधिक बच्चों को इस शिविर का लाभ मिल सके।

लायन अशोक गुप्ता ने प्रस्ताव रखा कि नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर अपना नौवां स्थायी प्रोजेक्ट बनाया जाए । लायन संजय कृपाल, लायन प्रदीप गुप्ता , लायन संजीव गोयल आदि सभी ने सर्वसम्मति से इसको स्वीकृति दी। चिल्ड्रन ऑय विजन को स्थायी प्रोजेक्ट बनाकर इस पर प्रमाणिक कार्य किया जाए, इसी शृंखला में एक चौथा कैम्प इस साल ब्रैनवेव इंटरनेशनल स्कूल हापुड़ में शुक्रवार 19 जनवरी 2024 को में प्रातः 10 बजे लगाया जा रहा है। इस नौवां स्थायी प्रोजेक्ट का चेयरमैन लायन डॉ. दुष्यंत बंसल को बनाया गया। बोर्ड मीटिंग के अंदर अन्य सेवा कार्यों के ऊपर भी काफी चर्चा हुई।

रक्तदान शिविर चेयरमैन लायन राकेश वर्मा ने देश के सैनिको के लिए लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर के बारे में बताया और लगातार रूप से रक्तदान शिविर लगाने का तय हुआ।

लायंस प्याऊ चेयरमैन लायन अजय मित्तल द्वारा बताया गया की 7 लायंस प्याऊ की अनुमति सदस्यों द्वारा दी गई है, अभी तक 3 लायंस प्याऊ लगाए जा चुके है और 4 लायंस प्याऊ लगाने बाकि है और ये प्रयास रहेगा की हर महीने 1 लायंस प्याऊ अवश्य लगाया जायेगा।

स्वस्थ शरीर स्वस्थ जीवन चेयरमैन लायन संजीव गोयल द्वारा रविवार 28 जनवरी 2024 को लगाए जाने वाले चिकित्सा शिविर के बारे मे बताया गया।

मीटिंग में लायन विजय कुमार गोयल , लायन आनंद प्रकाश आर्य , लायन विनोद गर्ग , लायन अशोक माहेश्वरी , लायन रविंद्र कुमार गर्ग , लायन अशोक गुप्ता , लायन प्रमोद कुमार गर्ग , लायन डॉ देवेंद्र वशिष्ठ , लायन अतुल कुमार गुप्ता , लायन राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल , लायन सुभाष चंद अग्रवाल , लायन भरत कृपाल , लायन प्रदीप कुमार गुप्ता , लायन अनिल कुमार गुप्ता (टीटू) , लायन सुरेश कुमार गुप्ता , लायन चक्रवर्ती गर्ग , लायन अनिल अग्रवाल (ज्ञानलोक) , लायन अशोक चोकड़ायत , लायन सुबोध आर्य , लायन संजीव गोयल , लायन राकेश वर्मा , लायन संजय गर्ग , लायन विजय (कृषक) गोयल , लायन राजीव कुमार सिंघल , लायन अतुल चोकड़ायत , लायन अतुल कुमार गोयल , लायन विपिन गुप्ता , लायन अमित कृष्ण गर्ग (सी.ए.), लायन प्रशांत मांगलिक (सी.ए.) , लायन प्रणव आर्य , (सी.ए.), लायन सौरभ अग्रवाल , लायन अखिलेश गर्ग , लायन अनुज जैन आदि सदस्य मौजूद थे।

चतुर्थ बोर्ड मीटिंग लॉयन सौरभ अग्रवाल के निवास स्थान पर लायन सचिन सिंघल (एस.एम.) की अध्यक्षता में संपन्न हुई सचिव लायन सुरेश गुप्ता द्वारा पिछली कार्रवाई की पुष्टि कराई गई एवं अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की लायन प्रणव आर्य द्वारा 6 महीने का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया व अन्य स्थायी प्रोजेक्ट्स के चेयरमैन द्वारा आय-व्यय का विवरण भी दिया गया ।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page