News
लापरवाही बरतने पर एसपी ने किया सब इंस्पेक्टर को संस्पेंड
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot_2023-04-27-12-15-22-50_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe77E2-258x300.webp?resize=258%2C300&ssl=1)
हापुड़। एसपी अभिषेक वर्मा ने
लापरवाही बरतने पर सब इंस्पेक्टर को संस्पेंड कर दिया।
जानकारी के अनुसार
धौलाना की चौकी देहरा पर तैनात सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कई मुकदमों में रुपये लेकर धाराएं हटाने की शिकायत भी आई थीं।
एसपी ने बताया कि चौकी देहरा पर तैनात दारोगा विजय राठी ने मुकदमों की विवेचना में लापरवाही बरती है। कई विवेचना काफी समय से लंबित हैं। सब इंस्पेक्टर पर एक मामले में धाराएं हटाने का आरोप लगाया था। जांच के बाद सब इंस्पेक्टर को संस्पेंड कर दिया गया है।
9 Comments