लांयस क्लब इंटरनेशनल के हापुड़ रीजन जोन की मीटिंग हुई आयोजित,जोन रिपोर्ट रजिस्टर का किया विमोचन, सेवा कार्य करने का लिया संकल्प
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
ज़ोन रीजन मीटिंग का भव्य आयोजन
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन रजनीश गोयल के आह्वान पर रीजन 16 ज़ोन 31की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एडवाइजरी कमेटी मीटिंग का आयोजन सिटी हार्ट रेस्टोरेंट किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन करके किया गया ।इस कार्यक्रम में फैकल्टी के रूप में चीफ डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी लायंस सचित अग्रवाल तथा जीएसटी कोऑर्डिनेटर लायन संजीव गर्ग की उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉयन आशीष मित्तल तथा लॉयन विशाल मल्होत्रा द्वारा संयुक्त रूप से की गई इस मीटिंग का संचालन लायन नितिन गर्ग द्वारा किया गया।। मीटिंग में लायन विशाल मल्होत्रा द्वारा जोन रिपोर्ट रजिस्टर का भी विमोचन करते हुए कहा कि लायंस क्लब द्वारा समाज में जो सेवा कार्य किए जाते हैं उनको और किस तरह हम और अच्छी तरीके से करें इस पर विचार विमर्श करना आवश्यक हैं। इस मीटिंग में लायंस क्लब हापुड़ स्टार, विराट,
,सुप्रीम ,सिटी के पदाधिकारी तथा अनिल गोयल ,लायन सचिन चौधरी व लायन सुशांत बंसल
मौजूद थे। मीटिंग में लायन अतिथि रूप में उपस्थित रहें।
7 Comments