लखीमपुर के शहीद किसानों व समस्याओं को लेकर भाकियू ने एडीएम को सौंपा ज्ञॉपन,नयी कार्यकारिणी को किया सम्मानित
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लखीमपुर के शहीद किसानों व समस्याओं को लेकर भाकियू ने एडीएम को ज्ञॉपन सौंपा तथा भाकियू कार्यकत्ताओं ने भाकियू की नयी कार्यकारिणी को सम्मानित किया।
भाकियू टिकैत के कार्यकताओं ने मंगलवार को जिलाधिकरी कार्यालय पहुंच ए॰डी॰एम॰ हापुड श्रद्धा को लखीमपुर खीरी के शहीदों को न्याय एवं जिले की अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा की किसानों की मांगो को लेकर भाकियू आंदोलन करती आई है। लखीमपुर को घटना ने सरकार की पोल खोल दी। आने वाले चुनावों में सरकार को किसान जवाब देगा।
इसके बाद किसान गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो गए। इससे पूर्व किसान एवं भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन टिकैत के दिनेश खेड़ा, जितेंद्र सिंह चौहान, एकलव्य सिंह सहारा, दिनेश त्यागी का ज़ोरदार स्वागत किया ।
इस मौकें पर भानु सिद्धु मीरपुर, गौरव चौधरी, वीर सिद्धु, विशाल निर्वाण, अदनान कुरेशि, मोहसीन कुरेशि, शगुन चौधरी, हरप्रीत निर्वाण आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
8 Comments