लखनऊ में आयोजित संगीत एवं कला सन्दर्भदाता प्रशिक्षण में हापुड़ की शिक्षिकाओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन,हुई सराहना
हापुड़। लखनऊ में आयोजित संगीत एवं कला सन्दर्भदाता प्रशिक्षण में हापुड़ की शिक्षिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसकी अधिकारियों ने सराहना की।
यूपी के 14 जनपदों से 4- 4 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। हापुड़ से डॉ सुमन अग्रवाल प्रधानाध्यापिका शिवा प्राथमिक पाठशाला नगर क्षेत्र हापुड़, डॉ रेणु देवी सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नवादा, धौलाना विकास क्षेत्र से मोनिका सिंघल सहायक अध्यापिका संविलियन विद्यालय बीघेपुर तथा अन्नपूर्णिमा प्राथमिक विद्यालय मिलक से प्रतिभाग किया।
हापुड़ के प्रतिभागियों ने स्किट के द्वारा “बालिका शिक्षा के महत्व” का संदेश दिया।
चार दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर डॉ शुभा सिंह अपर निदेशक बेसिक, निदेशक बेसिक द्वारा सभी सन्दर्भदाताओं से प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा हापुड़ के चारो प्रतिभागियों द्वारा तैयार किए गए बालिका सशक्तिकरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक को भी देखा एवं मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर निदेशक ने शिक्षकों का उत्साह वर्धन करते हुए स्वयं एक गीत के कुछ बोल भी गाए एवं स्वयं फ्री हैंड पेंटिंग भी की।
इस अवसर पर डॉ पवन सचान सर संयुक्त निदेशक (एसएसए) , दीपा तिवारी (सहायक शिक्षा निदेशक), श्रीमती वत्सला (शोध प्राध्यापिका),
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर सुरजीत कुमार सिंह उपस्थित थे।
12 Comments