रोडी डस्ट सीमेंट सप्लायर व्यापारी को पुलिस ने पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 सीमेंट के कट्टे व ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद

रोडी डस्ट सीमेंट सप्लायर व्यापारी को पुलिस ने पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 सीमेंट के कट्टे व ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद
हापुड़।
थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक रोडी डस्ट सीमेंट सप्लायर को उसकी दुकान से गिरफ्तार किया,जिसके कब्जे से गाज़ियाबाद से चोरी
50 सीमेंट के कट्टे व ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद किए।
पिलखुवा के गालन्द रोड स्थित अर्पित रोडी डस्ट सीमेंट सप्लायर की दुकान से टीकम सिंह को पकड़ा। उसके पास से चोरी के 50 सीमेंट के कट्टे और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यापारी गालंद निवासी टीकम सिंह ने बताया कि गालन्द के मनोज कुमार और गाजियाबाद लोहामंडी के पास किसी कंपनी में ठेकेदार किसनपाल चोरी का सीमेंट उसे सस्ते दाम में बेचते थे। वह इसे खरीदकर ज्यादा कीमत पर बेच देता था।