News
रोडवेज बस ने इंस्पेक्टर की कार में मारी टक्कर,बाल – बाल बचे पुलिस इंस्पेक्टर
हापुड़। थाना गढ़ क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक कार में टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार इंस्पेक्टर बाल बाल बच गए। बाद में बिना कारवाई इंस्पेक्टर वापस लौट गए।
गढ़ क्षेत्र के गांव अल्लापुर में दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर सोमवार को बरेली में तैनात इंस्पेक्टर अशोक कुमार अपनी ब्रेजा कार में सवार होकर गाजियाबाद से बरेली लौट रहे थे।
जैसे ही टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में कार में साइड मार दी। जिससे कार और बस आगे की तरफ से क्षतिग्रस्त हो गए।
इंस्पेक्टर बिना किसी कार्रवाई के वहां से लौट गए, साथ ही रोडवेज बस भी वहां से अपने रूट पर रवाना हो गई।
5 Comments