रोडवेज बस की सीटों पर लगेंगे क्यूआर कोड, स्कैन कर मिलेगा टिकट
रोडवेज बस की सीटों पर लगेंगे क्यूआर कोड, स्कैन कर मिलेगा टिकट
हापुड़।
यूपी रोडवेज विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब रोडवेज बसों में यात्री कैशलेस टिकट की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर निगम बसों की सीटों पर क्यूआर कोड लगाने की तैयारी कर रहा है।
हापुड़ रोडवेज डिपो से जुड़ी 129 निगम और अनुबंधित बसों में यह सुविधा शुरू की जाएगी। इन बसों का संचालन लखनऊ, बरेली, सीतापुर, मुरादाबाद, नोएडा, दिल्ली, किठौर और मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर होता है। अगले महीने से बसों में क्यूआर कोड लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
इस नई व्यवस्था से यात्रियों को कई फायदे होंगे। अब उन्हें नकद भुगतान की चिंता नहीं करनी होगी। सीट पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके वे आसानी से टिकट खरीद सकेंगे। इससे खुले पैसों को लेकर यात्री और परिचालक के बीच होने वाली परेशानी भी खत्म होगी। परिवहन निगम का मुख्य उद्देश्य डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देकर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।