रोटी खिलाने का प्रयास कर रही बुजुर्ग महिला को गाय ने पटका , हड्डियां टूटी, गंभीर हालत

रोटी खिलाने का प्रयास कर रही बुजुर्ग महिला को गाय ने पटका , हड्डियां टूटी, गंभीर हालत
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की एक कालोनी में रोटी खिलाने का प्रयास कर रही बुजुर्ग महिला को गाय ने पटका कर उनकी कूल्हे व बाजू की हड्डी तोड़ दी। जिसे उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हापुड़ में सर्वोदय कालोनी निवासी निवासी विवेक त्यागी ने बताया कि उनकी माता शिक्षा देवी (75 ) घर के पास गाय को रोटी खिलाने के लिए गई थीं। सड़क पर खड़ी गाय ने रोटी खिलाते समय गाय ने अचानक उनको उठाकर सड़क पर पटक दिया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल वृद्धा महिला को अस्पताल ले गए। जहां पता चला कि गाय के हमले में शिक्षा देवी की कूल्हे व बाजू की हड्डी टूट गई।
घटना से क्षुब्ध कालोनीवासियों ने डीएम से सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़वने की मांग की।