रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल ने लगवाया
डेंटल चेकअप कैंप ,150 छात्राओं की हुई जांच
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल के तत्वावधान में शनिवार को गढ़ रोड पर बिहारी कन्या पाठशाला में डेंटल चेक अप कैंप का शिवर लगाया गया। जिसमे डॉ अंकित गोयल व सहयोगी टीम द्वारा 150 बालिकाओं का डेंटल चेकअप किया गया ।
आयोजित कैंप में क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग रहा ।
अध्यक्ष नितिन गुलाटी ,सचिव सरजीत सिंह चावला ,कोषाध्यक्ष कपिल अरोड़ा , डा. अशोक ग्रोवर,हरीश छाबड़ा,, विनीत अग्रवाल ,,सतीश अग्रवाल , राजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल ,रोमी सूरी , , अनुज शर्मा,नवीन जिंदल ,पवन गर्ग, शाली गुलाटी, सोनिया चावल,रुचि अरोरा,तनु अग्रवाल,आदि मेम्बर उपस्थित रहे ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ने शालिनी शर्मा ने रोटरी क्लब सैंट्रल व डॉ. अंकित गोयल व टीम का धन्यवाद किया।
10 Comments