रोटरी क्लब सेन्ट्रल ने मनाई हरियाली तीज,रितिका गर्ग बनी तीज क्वीन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
प्रकृति के रंग का त्योहार हरियाली तीज महिलाओं ने धूमधाम से मनाया सुहागिनों ने हाथों में मेहंगी लगाकर व सोलह श्रृंगार कर पति की लंबी आयु की मंगलकामना की।
हरियाली तीज पर कहीं महिलाओं ने किट्टी पार्टी की तो कहीं महिलाओं ने गुरप में शामिल होकर तीज महोत्सव मनाया।
रोटरी क्लब हापुड़ सेन्ट्रल ने महिलाओं ने धूमधाम से तीज उत्सव मनाया। महिलाओं ने संगीत की धुन पर जमकर डांस किया। विभिन्न तरह के गेम खेलकर जमकर मस्ती की। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को उपहार देकर स मानित भी किया गया। इसमें मुख्यअतिथि गाजियाबाद से श्रीमती अरुणाअग्रवाल, प्रोग्राम ऑर्गनाइज में शैली गुलाटी ,सोनिया चावला, रुचि अरोड़ा ने प्रोग्राम में गैम्स आदि खिलवाए और तनु अग्रवाल , शिखा जिंदल ,महिमा शर्मा ,रेशूअग्रवाल, सुनीता छाबड़ा ,ममता गर्ग ,पूनम करणवाल, सलोनी अग्रवाल, सोनू सूरी ,प्रीती तनेजा, नीलम, शिखा बंसल, रश्मि अरोड़ा ,रजनी अग्रवाल, रचना जिंदल, सुमन अग्रवाल, अंजली गुप्ता, सरिता शर्मा तनेजा अंकिता कक्कड़ रूपाली आहूजा , अवसर पर प्रोग्राम संचालक डा. पूनम ग्रोवर आदि रहे।
क्लब के अध्यक्ष नितिन गुलाटी और सचिव सरजीत सिंह आदि ने कार्यक्रम की सराहना की।
11 Comments