रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते 6 से 13 अप्रैल तक निरस्त रहेंगी कुछ ट्रेनें
हापुड़। रेलवे लाइन पर होने वाले कार्य के चलते रेलवे ने दस से अधिक ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। साथ ही कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हापुड़ से गुजरने वाली चार ट्रेनों का संचालन भी 6 से 13 अप्रैल के बीच बंद रहेगा।
मुरादाबाद मंडल के रोजा क्षेत्र में रेलवे लाइन पर कार्य के चलते ब्लॉक दिया गया है। जिसमें मंडल में दर्जनों ट्रेनों का संचालन 12 अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है। इसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अवध आसाम, नौचंदी, राज्यरानी व काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी शामिल है। डिबरूगढ़ से लालगढ़ के बीच चलने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस 6 अप्रैल से 13 अप्रैल तक, मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल तक, सहारनपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 8 से 11 अप्रैल व नई दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाली काशी एक्सप्रेस 8 से 13 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
इसके अलावा आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस को भी 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक परिवर्तित रूट से गुजारा जायेगा। अब यह ट्रेन हापुड़ से न होकर गाजियाबाद, कानपुर के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी। ऐसे में यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा, साथ ही किराया चुकाने में भी जेब ढीली करनी पड़ेगी। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि रेलवे लाइन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
4 Comments