News
रेलवे रोड ,रेवती कुंज, पक्का बाग सहित जनपद में मिले 30 करोना मरीज
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सोमवार को हापुड़ के रेलवे रोड ,रेवती कुंज, पक्का बाग सहित जनपद में 30 करोना मरीज मिलें है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रेवती कुंज में 1, एलएनटी सिंभावली में 1, प्रीत विहार में 2, सीएचसी कैमपस हापुड़ में 2, पक्काबाग में 1, कोटला मेवतियान में 1, डहाना में 1, बझैड़ा में 1, कनिया सिंभावली में 1 तथा हैदरपुर गढ़ में 1 , एलएनटी कंपनी रेलवे रोड हापुड़ में 1, गांव दोयमी में 1, पिलखुवा में 1, गोयना में 1, शेखपुर में 1, अकबरपुर में 1, नवीकरीम में 1, हापुड़ में 6 , आर्यनगर हापुड़ में 1, देवलोक में 1, कविनगर में 1, बाबूगढ़ में 1, नानपुर में 1, कोरोना मरीज मिलें है।
6 Comments