News
रेलवे ट्रेक पार कर रही छात्रा की ट्रेन की चपेट में आनें से मौत,परिवार में मचा कोहराम
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के रेलवें स्टेशन पर रेलवें ट्रैक पार कर रही एक छात्रा की ट्रेन की चपेट में आनें से मौत हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवें स्टेशन क्वाटर्स में रहनें वालें मनोज कुमार की पुत्री रिया उर्फ छुटकी (18) कक्षा 12 की छात्रा थी। सोमवार दोपहर वह रेलवें ट्रैक पार कर रही थी,तभी एक ट्रेन की चपेट में आनें से उसकी मौत हो गई।
रिया की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजनों व जीआरपी ने मौकें पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
2 Comments