रेलवें लाईन बिछाने के चलते हापुड़ से तीन सितम्बर तक रद्द रहेंगी राज्यरानी एक्सप्रेस
हापुड़। हापुड़ से लखनऊ आनें जानें वाले रेलयात्रियों को तीन सितम्बर तक के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवें प्रशासन ने रेलवें लाईन बिछाने के चलते हापुड़ से तीन सितम्बर तक राज्यरानी एक्सप्रेस को
रद्द करनें का फैसला लिया हैं।
जानकारी के अनुसार लखनऊ के मानकनगर रेलवे सेक्शन के बीच बुदनी से नायडोंगरी तक लूप लाइन बिछाने का कार्य चलने के कारण 31 अगस्त से दो सितंबर तक कार्य किया जाएगा। कार्य को देखते हुए मेरठ से लखनऊ तक जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे बोर्ड द्वारा निरस्त कर दिया गया है। लखनऊ से मेरठ को जाने वाली 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस को दो सितंबर तक वहीं मेरठ से लखनऊ को जाने वाली 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस को तीन सितंबर तक के लिए निरस्त किया है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि ट्रेन के निरस्त होने का रेलवे स्टेशन पर एनाउंसमेंट कराया जा रहा है।
12 Comments